सुपरवाइजर ने दिखाई बहादुरी, कैश लूटने आए बदमाशों से ली टक्कर, पुलिस कमिश्नर ने किया सम्मानित

punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 06:44 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): शहर में बैंक में लूट करने आए बदमाशों से कड़ा मुकाबला करने और पुलिस की मदद करने वाले बहादुर सुपरवाइजर को पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने सम्मानित किया है। साथ ही बल्लभगढ़ बस अड्डा चौकी इंचार्ज सज्जन कुमार को भी बहादुरी के लिए पुरस्कृत किया है।   

फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पीड़ित सुरेश से लूट करने वाले कंपनी में ही काम करते थे और रेकी करने के बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया, लेकिन गनीमत रही कि सुपरवाइजर सुरेश ने हिम्मत दिखाते हुए बैंक नहीं छोड़ा और आरोपी लुटेरे गले से चेन छीन कर फरार हो गए। साथ ही सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और एक आरोपी को दबोच लिया,जिससे 7 लाख रुपए की राशि भी लुटने से बच गई।

पुलिस प्रवक्ता ने लोगों से अपील की है कि अगर ऐसा कोई मामला हो तो वह हिम्मत से काम लें और तुरंत ही शोर मचाए, ताकि उनकी मदद की जा सके। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से अभी सीआईए पूछताछ कर रही है,जिससे अन्य मामलों का भी खुलासा हो सके।  

                     (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static