Haryana Top10 : कैमरे से सामने छलका सुरजेवाला का दर्द, कार्यकर्ताओं की पीड़ा लेकर पहुंचे दिल्ली, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 06:07 AM (IST)

डेस्क : हरियाणा कांग्रेस में बीते कल से जिस तरह से जूतमपैजार देखने के मिल रही है, उससे तो एक बात साफ हो गई है कि पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं है। भले ही सभी नेता इस गुटबाजी से इनकार करें, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल इतर है। चुनाव नजदीक आते ही पार्टी में संगठन बनाने को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने सभी 22 जिलों में परवेक्षकों को भेजने का फैसला किया, कि वे हर जिले में जाकर कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी करें। लेकिन लगभग हर जगह उन्हें SRK (कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी) गुट के विरोध का सामना करना पड़ा। वजह साफ है, ये गुट किसी भी सूरत में नहीं चाहता कि हुड्डा गुट को इस बार चुनाव में बढ़ावा मिले। इसी मामले पर आज सुरजेवाला का भी दर्द सामने आ गया और वे कुमारी सैलजा के साथ अपना दुखड़ा सुनाने पार्टी हाईकमान के पास दिल्ली पहुंच गए।
देश की राजधानी दिल्ली में आगामी 8 से 10 सितंबर तक G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। ऐसे में कार्यक्रम से तीन दिन पहले धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास दीवारों पर खालिस्तानी नारे लिखे गए।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। ऐसे में संगठन बनाने को लेकर जद्दोजहद कर रही कांग्रेस के सामने चुनौतियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
करनाल में हुड्डा-सुरजेवाला के समर्थक भिड़े, जमकर चले लात-घूंसे, जानिए क्या है पूरा मामला
हरियाणा के करनाल में कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक के दौरान स्टेट ऑब्जर्वर की मौजूदगी में हुड्डा-सुरजेवाला के समर्थक भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लात और घूंसे चले। काफी हंगामे के बाद दोनों पक्षों को शांत किया गया।
खुशखबरी: 133 करोड़ रुपए लागत से अंबाला में बनेगा घरेलू एयरपोर्ट, ये नाम रखने का प्रस्ताव
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला में सिविल एन्कलेव स्थापित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 133 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जारी करने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। विज ने बताया कि एयरपोर्ट के लिए 20 एकड़ भूमि के लिए यह राशि राज्य सरकार की ओर से डिफेंस इस्टेट आफिसर अम्बाला को दी जाएगी।
मंत्री संदीप सिंह पर अनुराग ढांडा का प्रहार, बोले-गिरफ्तारी से बचने के लिए लगाई अंतरिम जमानत याचिका
मंत्री संदीप सिंह पर आप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि संदीप सिंह को समझ आ गया है कि उसके पाप का घड़ा भर गया हैं। इसलिए वह गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट का चक्कर लगा रहा हैं।
पहलवान VS बृजभूषण शरण सिंह का मामला भले ही थोड़ा शांत हो गया हो, लेकिन भाजपा सांसद अपनी बयानबाजी के कारण आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। इस बीच सिंह का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर कटाक्ष किया है।
हरियाणा में 6 को नहीं 7 सितंबर को रहेगी जन्माष्टमी की छुट्टी, संशोधित आदेश जारी
हरियाणा सरकार की तरफ से प्रदेश में 7 सिंतबर को कृष्ण जन्माष्टमी का अवकाश घोषित किया गया है। सरकार की ओर से इसका संशोधित आदेश जारी किया गया है। वहीं बता दें कि पहले जन्माष्टमी की छुट्टी 6 सितंबर को दी गई थी।
हरियाणा कांग्रेस में अनुशासनहीनता करने वाले लोगों की पहचान करके दिल्ली रिपोर्ट भेजी जाएगी: उदयभान
हरियाणा कांग्रेस में चल रही गुटबाजी और कार्यकर्ताओं के बीच नारेबाजी और हाथापाई को लेकर हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि जिन्होंने भी अनुशासनहीनता की है।
कांग्रेसियों में हो रही जूतमपैजार पर तंवर की बड़ी अपील, कहा-मैं नर्क से बाहर आ गया, आप भी निकलिए
हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 2 दिनों में (एसआरके) सैलजा, रणदीप, किरण और भूपेंद्र हुड्डा गुट के कांग्रेसी कार्यकर्ता 3 बार आमने सामने हो चुके हैं। वहीं आज करनाल में सारी हदें पार करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मारपीट हो गई।
जूनियर महिला कोच के साथ छेड़छाड़ के मामले में संदीप सिंह ने चंडीगढ़ कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। मंत्री के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस ने कोच के साथ छेड़छाड़ किए जाने के मामले में 31 दिसंबर 2022 को विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)