खादी विलेज इंडस्ट्रीज कमिशन का सर्वेयर रिश्वत लेता काबू

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2022 - 10:52 AM (IST)

भिवानी : खादी विलेज इंडस्ट्रीज कमिशन के सर्वेयर सुभाष को मुख्यमंत्री उडऩदस्ता व राज्य चौकसी ब्यूरो हिसार की संयुक्त टीम ने गांव शिमलीवास में 14,000 रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना तहत खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए लोन प्रदान किया जाता है। लोन में सबसिडी दी जाती है। शिमलीवास के संजीव सिंह ने वर्ष 2018 में इस योजना तहत गांव में लकड़ी के कार्य के लिए आवेदन किया था। सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक कैरू द्वारा इस योजना तहत 4 लाख रुपए लोन मंजूर किया गया था। लोन में उसे 1 लाख 40 हजार रुपए सबसिडी मिलनी थी। 

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक द्वारा संजीव से सबसिडी पत्र मांगा गया था। इस पर संजीव ने सबसिडी का सर्वे करने वाले खादी विलेज इंडस्ट्रीज कमिशन के सर्वेयर सुभाष से सबसिडी का पत्र मांगा तो उसने इसकी एवज में 14000 रुपए मांगे। सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री उडऩदस्ता व राज्य चौकसी ब्यूरो हिसार की संयुक्त टीम ने ड्यूटी मैजिस्ट्रेट जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सियन सुनील रंगा को साथ लेकर गांव शिमली में सुभाष सर्वेयर खादी विलेज इंडस्ट्रीज कमिशनर को संजीव से 14,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। छापामारी टीम में मुख्य मुख्य इंस्पेक्टर धर्मवीर राज्य चौकसी ब्यूरो हिसार, राजबीर उप निरीक्षक मुख्यमंत्री उडऩदस्ता रोहतक, इंचार्ज गुप्तचर अधिकारी भिवानी आदि शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static