सड़कों पर सरेआम घूमने निकल गया कोरोना का संदिग्ध व्यक्ति, मचा हड़कंप, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 08:55 PM (IST)

पंचकूला (उमंग): पंचकूला के सेक्टर- 19 में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कोरोना वायरस का एक संदिग्ध व्यक्ति मार्केट में सरेआम घूमने के लिए निकल पड़ा। कोरोना संदिग्ध को देख लोगों में चौकन्ने हो गए और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी, जो अब वायरल हो रही है। सेक्टर वासियों ने व्यक्ति के खिलाफ  सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

बताया जा रहा है कि मकान नम्बर 201 सैक्टर-19 में प्रशासन ने कोविड-19 का बोर्ड लगा कर व्यक्ति को घर में रहने की हिदायत दी है। होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत के बावजूद यह व्यक्ति मार्केट में पहुंच गया, जिसका वीडियो आज शाम को वायरल हो गया।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने इस तरह की लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। मंत्री विज ने साथ ही जनता से भी अपील की है कि अगर आपके संज्ञान में कोई ऐसा व्यक्ति आए, जिसको कोरोना के कारण घर में क्वारंटाइन करने के लिए कहा गया है और वह उसका पालन नहीं कर रहा या इधर उधर घूम रहा है, तो उसकी तुरन्त सूचना नजदीक के थाने में दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static