स्काउटस एवं गाइडस का कैंप लगाने के लिए तारादेवी क्षेत्र को विकसित किया जाएगा : शर्मा

punjabkesari.in Friday, Jun 15, 2018 - 09:53 AM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि कालका-शिमला राजमार्ग पर शिमला के निकट स्थित तारादेवी क्षेत्र को विकसित किया जाएगा और भविष्य में वहां हिंदुस्तान स्काऊट्स एवं गाइड्स का प्रशिक्षण कैंप लगाने के लिए जगह मुहैया करवाई जाएगी। यह जानकारी शिक्षा मंत्री ने आज यहां हिंदुस्तान स्काऊट्स एवं गाइड्स की राज्य परिषद और राज्य कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक में हिंदुस्तान स्काऊट्स एवं गाइड्स के विभिन्न एजैंडों को पारित किया गया।
PunjabKesari
शर्मा ने कहा कि लोगों का सरकारी स्कूलों के प्रति विश्वास बढ़ा है। जिला अम्बाला में निजी स्कूलों के 900 बच्चों ने प्राइवेट स्कूलों से नाम कटवाकर राजकीय विद्यालय में दाखिले लिए हैं। पंचकूला में बच्चों की संख्या को देखते हुए पंचकूला में सार्थक स्कूल की एक शाखा और खोली जाएगी। उन्होंने कहा कि नासा ने 5 हजार लोगों पर सर्वेक्षण किया जिसमें यह पता लगा कि हिंदुस्तान की जो शिक्षा पद्धति है, वह अपने आप में एक वरदान है जिसमें शिक्षा, संस्कार और संस्कृति का भाव है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static