प्रचार सलाहकार के रूप में नियुक्त होने पर तरूण भंडारी ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2023 - 09:56 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा के सूचना, लोक सम्पर्क ,भाषा तथा संस्कृति विभाग के प्रचार सलाहकार तरुण भंडारी ने अपनी नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा पिछले 8 वर्षो में जनकल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं को पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा।
तरूण भंडारी ने अपनी नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह बात आज सिविल सचिवालय कार्यालय, चण्डीगढ़ में पदभार ग्रहण करने के उपरांत पत्रकारों को सम्बोधन के दौरान कही। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे.पी.दलाल व शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता और सूचना, लोक सम्पर्क , भाषा तथा संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल उपस्थित रहे। प्रचार सलाहकार ने कहा कि लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों के लिए मीडिया के विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने का काम किया जाएगा। ताकि आमजन को सरकार के द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यो और उनके लाभ के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिल सकें।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)