Rohtak: बास्केटबॉल पोल गिरने से खिलाड़ी की मौत, अन्य खिलाड़ियों ने देखा तो मदद के लिए भागे

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 09:29 PM (IST)

रोहतक : रोहतक जिले के लाखनमाजरा ब्लॉक में सोमवार को बास्केटबॉल अभ्यास के दौरान एक बड़ा हादसा सामने आया, जिसमें 16 वर्षीय खिलाड़ी हार्दिक की जान चली गई। घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें हार्दिक कोर्ट में सामान्य अभ्यास करता नजर आता है। जैसे ही वह दौड़कर हूप में बॉल डालने की कोशिश करता है, अचानक पुराना और कमजोर हो चुका बास्केटबॉल पोल जोरदार झटके से टूटकर उसकी छाती पर आ गिरता है। बताया जा रहा है कि गिरने वाले पोल का वजन लगभग 750 किलोग्राम था।

पोल के नीचे दबने से हार्दिक मौके पर ही गंभीर रूप से चोटिल हो गया। साथी खिलाड़ियों ने तुरंत उसे बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

थाना लाखनमाजरा के एसएचओ समरजीत सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि पोल गिरने से ही हार्दिक की मौत हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर ली है और बीएनएस 194 के तहत मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

हादसे के बाद परिवार और क्षेत्र में गम का माहौल है। परिजनों का कहना है कि यदि खेल उपकरणों की समय-समय पर जांच होती, तो यह दुखद घटना टाली जा सकती थी। वहीं, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि पोल की स्थिति खराब थी या किसी लापरवाही के कारण वह गिरा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static