सड़क हादसा ऐसा भी! गाड़ी टूटी, पेड़ टूटा...चालकों को खरोंच तक नहीं आई, भयानक मंजर देख सहमे लोग

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 01:02 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : सड़क हादसा हो तो ऐसा हो। गाड़ी टूटी व पेड़ टूटा, एयरबैग फ़टे, लेकिन कार में बैठे लोगों को खरोंच तक नहीं आई। ये भयानक मंजर बीती रात मतलौडा के पास भालसी गांव के पास असन्ध रोड का है। जहां एक दूसरे को ओवरटेक करने के चक्कर में दो गाड़ियां अनियंत्रित हो गई और सीधे पेड़ों से जा टकराई। वेगनआर गाड़ी का चालक तो खिड़की खोलकर खुद बाहर निकल आया। वहीं ऑल्टो चालक को राहगीरों ने बाहर निकाला।जैसे ही दोनों गाड़ियों के चालक बाहर आए तो दोनों चालको को मामूली चोटें भी नहीं आई थी।

PunjabKesari

जाको राखे साईंया मार सके न कोई। यह कहावत इस सड़क हादसे पर बिल्कुल सटीक बैठती है। इस मंजर को देखकर हर कोई हैरान था और हर व्यक्ति कह रहा था। सड़क हादसा हो तो ऐसा। पानीपत मॉडल टाउन निवासी वैगनआर गाड़ी चालक रितेश ने बताया कि वह करीब 7 बजे सफीदों से अपनी ड्यूटी से आ रहे थे कि राधा स्वामी सत्संग ब्यास के पास पीछे से तेज रफ्तार आल्टो गाड़ी आई और ओवरटेक करने लगी। ओवर टेक करने से पहले ही गाड़ी मेरी गाड़ी से टकरा गई जिसकी वजह से दोनों गाड़ियां अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पेड़ से जा टकराई और ऑल्टो गाड़ी पूरी घूम गई। मौके पर मौजूद लोग हादसे को चमत्कार बता रहे थे। वहीं ऑल्टो गाड़ी मतलौड़ा की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Manisha

Related News

static