लुटेरों का आतंक: हथियारों के बल पर पेट्रोल पंप कर्मी से लूटे लाखों रुपए
punjabkesari.in Monday, Oct 03, 2022 - 12:37 PM (IST)

फतेहाबाद : आए दिन लुटेरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां फतेहाबाद जिले के भट्टू कलां के आदमपुर रोड स्थित अरुणा पेट्रोल पंप पर रविवार रात को दो युवक हथियारों के बल पर पंप कर्मचारी से लाखों रुपए लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
पंप कर्मचारी वीरेंद्र ने बताया कि वह रात को पंप पर सोया था। तभी बाइक पर दो युवक आए और उसे उठाया। जब वह उठा तो एक युवक ने उसका कॉलर पकड़ा और रुपये देने की मांग की। उसने कहा कि उसके पास रुपए नहीं है तो उसके ऊपर पिस्तौल तान दी और कॉलर से पकड़कर पंप के दफ्तर के अंदर ले गए, जिसके बाद पिस्तौल ताने युवक ने गल्ले से करीब सवा लाख रुपये की नकदी निकाल ली।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)