पानीपत में थार चालक ने 5 पिल्लों को कुचला, मिली ये अनोखी सजा

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 08:12 AM (IST)

पानीपत : पानीपत जिले में दर्दनाक हादसा देखने को मिला यहां थार चालक ने कुत्ते के पिल्लों को कुचल दिया जिससे उनकी सभी की मौके पर ही मौत हो गई। सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई। घटना के बाद वहां खड़े लोगों ने थार चालक को पीछे से आवाज लगाकर रोकने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं रुका। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी। 

वहीं लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया। इसके बाद उसे ऑन द स्पॉट थाने में ही सजा दी गई। यह दी गई कि वह एक महीने तक गली के सभी कुत्तों को रोटी खिलाएगा। इसके अलावा जिस कुत्तिया के ये पांचों पिल्ले थे, उस कुत्तिया की निजी तौर पर सेवा भी करेगा।

जानकारी के मुताबिक यह घटना शहर के कप्तान नगर की है। यहां खाटू श्याम मंदिर वाली गली में 14 नवंबर थार चालक गाड़ी को चलाता ही रहा। थार चालक जैसे ही ट्रैक्टर को क्रॉस कर आगे निकला तो उससे आगे खड़ी कार को बचाने लगा। इस दौरान कार की बांई ओर सड़क पर पिल्लों को थार चालक ने नहीं देखा। एक साथ सभी पांचों पिल्लों को कुचलता हुआ थार चालक आगे की ओर बढ़ गया।

कार को बचाने के कारण हुआ हादसा 

पुलिस को लिखे माफीनामे में विनोद ने कहा कि वह जगन्नाथ विहार का रहने वाला है। कार को बचाने के कारण वह गली में कुत्तिया के पिल्लों को नहीं देख पाया और गाड़ी का पहिया उन पर से उतर गया और उन पांचों की मौत हो गई।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

static