हत्या के मामले में 1 साल से चल रहा फरार आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Aug 06, 2022 - 11:34 AM (IST)

फरीदाबाद : डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के द्वारा शहर में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी सेटी मलिक की टीम ने हत्या के आरोप में फ रार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।  पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम भोलाराम है। आरोपी उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के गांव बलव का तथा वर्तमान में फ रीदाबाद की खेड़ी पुल के क्षेत्र में रहता है। 

क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से खेड़ी पुल के पास से गिर तार किया है। आरोपी अवैध शराब बेचने का काम करता है। आरोपी ने वर्ष 2021 में शराब के धंधे को लेकर मृतक विक्की को अपने साथियों के साथ मिलकर पीटा था जिसमें विक्की की मृत्यु हो गई थी। जिसमें क्राइम ब्रांच टीम ने 9 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी व मृतक विक्की दोनों शराब बेचने का काम करते थे जो आपसी मतभेद के कारण दोनों में झगड़ा हो गया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static