कोरोना मरीज मिलने के बाद भी इलाके को नहीं किया गया सैनिटाइज, खुलेआम घूम रहे घर के लोग

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 05:19 PM (IST)

टोहाना(सुशील): जाखल मंडी के जिंदल रोड पर 13 अगस्त को कोरोना पॉजटिव मामला सामने आने  के भी बाद भी  स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक घर के बाकी सदस्यों को क्वारंटाइन नहीं किया। वह सरेआम सड़कों पर घुम रहे है वहीं गली में से भी लोगों का आना-जाना जारी है। स्थानीय प्राशसन ने इस तरफ कोई ध्यान ही नही दिया गया। वहीं नगरपालिका जाखल की तरफ से उस एरिया को सेंनीटाइज करना था वो भी काम अभी तक नही हुआ है।  

इस संबंध में जब नगरपालिका जाखल कर्मचारी  जितेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि  सफाई कर्मी हड़ताल पर है इस लिए अभी तक एरिए को सैनिटाइज करने का काम नही हो सका। उधर जाखल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीएमओ राजेश क्रांति  ने वताया की स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित को उसके घर पर ही क्वारंटाइन कर दिया था व SDM टोहाना को इस एरिया को कंटेन्मेंट जॉन बनाए जाने की लिए भी लिखा जा चुका है। अगर कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिवार को कोई भी सदस्य बाजार में घूमता है तो वो ठीक नही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static