राज्य विधानसभा में आज होगा तीसरा बजट पेश, वित्त मंत्री के पिटारे पर सबकी निगाह

punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2017 - 11:10 AM (IST)

चंडीगढ़ (बंसल/पांडेय):वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के बजट से अब प्रदेश की जनता को काफी उम्मीदें हैं। हरियाणा की खट्टर सरकार का तीसरा बजट सोमवार दोपहर को पेश किया जाएगा। बजट में भाजपा सरकार चुनावी घोषणा पत्र को पूरा करने का प्रयास करेगी। प्रदेश के उद्योगपतियों को जहां बजट से बड़ी राहत की उम्मीद है तो वहीं किसानों और सरकारी कर्मचारियों को भी महंगाई से निजात मिलने की आस है। स्वास्थ्य, खेल, शिक्षा और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में बजट बढ़ाए जाने के साथ ही नई योजनाओं की शुरुआत की अपेक्षा भी कैप्टन के पिटारे से की जा रही है। माना जा रहा है कि खट्टर सरकार इस बजट में प्रदेश वासियों पर कोई नया कर थोपने के पक्ष में नहीं है। 

खास बात यह है कि यह बजट जी.एस.टी. को आधार बनाकर तैयार किया गया है, जिसमें कई तरह के करों का सरलीकरण किया जा सकता है। वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु सोमवार को दोपहर 12 बजे हरियाणा विधानसभा में अपना तीसरा बजट पेश करेंगे। इस बजट में खास यह होगा कि जब प्रदेश के सभी मंत्रियों से उनकी राय ली गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल से चर्चा के बाद बजट को अंतिम रूप दिया जा चुका है।  पूर्व की हुड्डा सरकार से लेकर खट्टर सरकार के दोनों बजट में घाटे का साया ही रहा है। वर्ष 2014 में 5012.57 करोड़ रुपए, वर्ष 2015 में 9557 करोड़ रुपए तथा वर्ष 2016 में 10 हजार 693.15 करोड़ के घाटे वाला बजट पेश किया गया था। कैग द्वारा हाल ही में पेश की गई रिपोर्ट में साफ कर दिया गया है कि हरियाणा में तय सीमा से अधिक कर्ज लिया जा चुका है।

इस तरह का हो सकता है बजट
1. जी.एस.टी. की तर्ज पर तैयार किया गया है बजट
2. कोई नया कर लगने की उम्मीद नहीं
3. गांवों के विकास का रहेगा ख्याल, शहरों की भी नहीं होगी अनदेखी 
4. किसानों व कर्मचारियों के साथ उद्यमियों की समस्याओं को हल करने पर रहेगा जोर
जेतली के बजट की तरह से कैप्टन के बजट में भी प्रदेश के उद्योगों को करों में रियासत देने की उम्मीद है।

केंद्रीय बजट के अनुरूप ही हरियाणा का बजट तैयार किया गया है। समान विकास की अवधारणा के तहत बजट में मदों का निर्धारण किया जाएगा। प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने वाला बजट रहेगा। कई नई योजनाओं का सूत्रपात होगा तो घाटे को भी कम करने का प्रयास किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static