सोनीपत में पकड़े गए चार खालिस्तानी आतंकवादियों का मामला, अब हुए ये बड़े खुलासे ?

punjabkesari.in Friday, Mar 04, 2022 - 01:35 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत पुलिस उस समय हरकत में आ गई थी जब पुलिस को जिले में खालिस्तानी आतंकवादियों के होने की सुचना मिली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इस पर तुरंत प्रभाव से एक्शन लिया था पुलिस ने गांव जुआ के रहने वाले सागर उर्फ बिन्नी, राजेश उर्फ जतिन व सुनील उर्फ पहलवान तीन युवकों को खालिस्तानी आतंकवादियों के संपर्क में होने के शक पर गिरफ्तार किया था| उनकी निशानदेही पर गांव राजपुर के रहने वाले सुरेंद्र उर्फ़ सोनू को भी धर दबोचा था और सभी को कोर्ट में पेश कर 8 दिन के रिमांड पर लिया गया था और सभी को एक बार फिर कोर्ट में पेश किया गया था |  जिसमें पुलिस ने सुनील उर्फ पहलवान और सागर उर्फ बिन्नी को 4 दिन के और रिमांड पर लिया है, इन्होंने पूछताछ में खुलासा किया कि इनको विदेशों में बैठे खालिस्तानी आतंकवादियों के हाथों से निर्देश मिले थे कि मोहाली में एक प्रॉपर्टी डीलर बॉबी और शिवसेना हिंदू संगठन के एक बड़े नेता का कत्ल करना था, सोनीपत पुलिस के अलावा कई बड़ी जांच एजेंसियां इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। वही आज दोनों का रिमांड पूरा हो चूका हे और दोनों को पंचकूला की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा |

आपको बता दें, कि सोनीपत पुलिस में गांव जुआ के रहने वाले सागर उर्फ बिन्नी, सुनील और जतिन को खालिस्तानी आतंकवादियों के संपर्क में आने के बाद पंजाब पुलिस की टिप के बाद गिरफ्तार किया था और इनकी गिरफ्तारी के बाद सोनीपत पुलिस में राजपूर के रहने सुरेंद्र उर्फ सोनू को धर दबोचा था|  वह इनके कब्जे से एके 47 और 5 विदेशी पिस्तौल बरामद की थी| पुलिस ने इन चारों को 8 दिन का रिमांड पूरा होने के बाद कोर्ट में पेश किया और सुनील और सागर को 4 दिन के लिए और रिमांड पर दिया था |  उन्होंने पुलिस पूछताछ में कबूला कि इन्हें मोहाली के अंदर हिंदू शिव सेना संगठन नाम के एक नेता की हत्या को अंजाम देना था और पानीपत के रहने वाले पवन नाम के शख्स की हत्या के साथ साथ बॉबी नाम के प्रॉपर्टी डीलर को मौत के घाट उतारना था|  हरियाणा और पंजाब के कई बैंक खातों से इनके पास 6 लाख की फंडिंग भी हुई थी|  इस पर अब सोनीपत पुलिस गहनता से जांच कर रही है|  वही पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार गोपी नाम के एक शख्स को भी अब सोनीपत पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेने की कोशिश कर रही है।वही आज दोनों का रिमांड पूरा हो चूका हे और दोनों को  पंचकूला की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा |

इस मामले की जानकारी देते हुए सीआईए 1 इंस्पेक्टर बिजेंद्र कुमार ने बताया कि आज चारों खालिस्तानी आतंकवादियों को रिमांड पूरा होने के बाद कोर्ट में पेश किया है और सागर व सुनील का 4 दिन का रिमांड लिया गया था | वही सागर और सुनील का आज रिमांड पूरा हो गया है ,दोनों को आज पंचकूला की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा।वही रिमांड अवधि के दौरान सागर से नकली आधार कार्ड और  ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा लैपटॉप और प्रिंटर बरामद  किया हैं और इनके नकली कागजात बनाने वाले इनके साथी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रिमांड के दौरान इनके बैंक खाते में पैसे और हथियार देने में कई नाम सामने आये हैं,सभी से पूछताछ की जाएगी। वही कुछ आरोपी पंजाब में गिरफ्तार हैं। उन्हें भी जल्द ही प्रोडक्शन वारंट पर सोनीपत पुलिस लेकर आएगी। इन्हे आज जेल भेज दिया जाएगा, मामले में लगातार जांच जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static