एक तरफा प्यार का खौफनाक अंत: पागल आशिक ने दोस्त के साथ मिलकर भाई की साली को दिया जहर, तोड़ा दम

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2023 - 03:31 PM (IST)

पलवल (रुस्तम जाखड़) : पलवल जिले के गांव भेंडौली में एक प्रेमी ने एक तरफा प्यार में पागल होकर अपने ही भाई की साली को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने इस घटना को अपने साथी के साथ मिलकर अंजाम दिया। एक तरफा प्यार के द्वारा की गई अपने भाई की साली की हत्या जिले भर में चर्चा में बनी हुई है। हसनपुर थाना पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।  

2 साल पहले हुई थी शादी 

थाना प्रभारी रामचंद्र जाखड़ के अनुसार मामले में गांव भेंडौली की रहने वाली काजल ने शिकायत दी है कि उसके माता-पिता का निधन हो चुका है। वह पांच बहन और एक भाई हैं। उसकी चार बहनों की शादी हो चुकी है। वह खुद फरीदाबाद के सेक्टर 17 के रहने वाले अनिल के साथ शादीशुदा है। उसकी बहन अंजलि की शादी को करीब दो साल हो चुके हैं। अंजली की शादी गांव सेलौटी में हुई थी। उसकी छोटी बहन आंचल की शादी 26 नवंबर को हुई थी। इसी शादी के लिए अंजलि गांव भेंडौली आई हुई थी।  काजल ने बताया कि वह और पति अनिल भी फरीदाबाद के सेक्टर -17 से शादी में शामिल होने के लिए आए थे। 

दिया जहरीला पदार्थ 

इसी दौरान उसके देवर सुनील ने फोन कर अनिल को कहा कि वह सड़क हादसे में घायल हो गया है। सड़क हादसे का बहाना लगाकर सुनील ने अपने भाई अनिल को फरीदाबाद बुला लिया। इसी बीच सुनील चालक अशोक के साथ ऑटो में 14 दिसंबर को रात के करीब दो बजे गांव भेंडौली पहुंच गया। दोनों ने आते ही उसके (काजल) साथ मारपीट शुरू कर दी और उसके गले पर सुनील ने चाक़ू रख दिया। यह पूरी वारदात उसके छोटे भाई चिराग ने अपनी आँखों से देखी। इसी बीच सुनील व अशोक ने अंजलि को नशीला पदार्थ सुंघाया और जहर दे दिया। इसके बाद दोनों ने अंजलि को ऑटो में डाल दिया। 


अंजलि ने रास्ते में ही तोड़ा दम 

उसी दौरान स्वजन ने अंजली को ऑटो में से उतार लिया। गंभीर हालत में वह अंजली को लेकर अस्पताल लेकर गए। उन्होंने डायल-112 नंबर पर पुलिस को वारदात के बारे में जानकारी दी, जिस पर पुलिसकर्मियों ने कहा कि अंजलि को तुरंत अस्तपताल में ले जाओ। डाक्टरों ने अंजली की गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया। वह अंजलि को लेकर फरीदाबाद जाने लगे, मगर रास्ते में ही अंजलि ने दम तोड़ दिया।  उसके बाद उन्होंने अंजलि के सुसरालजन को गांव सेलौटी से बुलाया और मामले की शिकायत पुलिस को दी। शिकायतकर्ता के अनुसार उसके देवर सुनील ने उसे कई बार अंजलि से शादी के लिए बोला था, मगर उसने मना कर दिया था। उसके मना करने पर सुनील ने कहा था कि अंजलि मेरी नहीं हुई तो किसी की भी नही होने दूँगा। इस कारण सुनील ने अंजलि का जहर देकर मार दिया।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static