जम्मू से कन्याकुमारी तक साइकिल से यात्रा करने वाली युवती पहुंची घरौंडा, किसानों किया जोरदार स्वागत

punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2023 - 06:42 PM (IST)

घरौंडा(विवेक राणा): जम्मू से कन्याकुमारी तक साइकिल से यात्रा करने वाले 24 वर्षीय युवती घरौंडा पहुंची। इस दौरान किसानों ने उसका जोरदार स्वागत किया। वह 25 दिन में 4000 किमी की दूरी तय करेगी। दावा किया जा रहा है कि वह साइकिल पहली महिला साइकिल रीडर बनेगी।

बता दें कि मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले की 24 साल की बेटी मुस्कान रघुवंशी महिला सशक्तिकरण को लेकर साइकिल से यात्रा शुरू की है। मुस्कान ने बीते एक फरवरी से जम्मू के बीएसएफ कैंप से यात्रा शुरू की थी। इससे पहले वे साइकिल से नर्मदा परिक्रमा कर चुकी हैं। उसका कहना है कि इससे पहले किसी भी महिला साइकिल राइडर ने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की यात्रा नहीं की है। मुस्कान का कहना है कि वह भारत की महिलाओं को यह बताना चाहती हैं कि वे किसी से कम नहीं हैं। वे ठान लें तो अपने सपनों को पूरा करने का हौसला भी रखती हैं। वह इससे पहले नर्मदा की 3200 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पूरी कर चुकी है। 

  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static