134ए के तहत आवेदन करने का आज आखिरी दिन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 10, 2018 - 08:46 AM (IST)

गुड़गांव(ब्यूरो): नियम 134ए के तहत आर्थिक तौर पर कमजोर बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिला हेतु आवेदन के लिए जिला शिक्षा विभाग को सोमवार तक दूसरी से 12वीं कक्षा के लगभग 550 आवेदन प्राप्त हुए है। 

जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल है। ऐसे में अभिभावकों के पास मंगलवार तक का समय है कि वो शैक्षणिक सत्र 2018-19 में नियम 134ए के तहत निजी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने हेतु आवेदन कर सकते है। निजी स्कूलों में 134ए के तहत बच्चों के दाखिले के लिए कक्षा दूसरी से आठवीं तक के आवेदन बीईईओ कार्यालय शिवाजी नगर में और 9वीं से 12वीं कक्षा तक के आवेदन बीईओ कार्यालय सैक्टर-15 में जमा हो रहे है।

गुड़गांव ब्लॉक में सोमवार तक करीब 450 बच्चों के आवेदन मिल चुके है। दूसरी तरफ गुडग़ांव बीईओ को करीब 100 आवेदन मिले है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (डीईईओ) रविंद्र कुमार ने बताया कि चारों ब्लॉकों में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) और ब्लॉक मौलिक शिक्षा अधिकारी (बीईईओ) के नेतृत्व में कमेटी बनी हुई है, जोकि इस पर काम कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static