17 अगस्त से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र

punjabkesari.in Thursday, Aug 02, 2018 - 11:15 AM (IST)

चंडीगढ़(पांडेय): मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में बुधवार शाम हुई मंत्री समूह की बैठक में 17 अगस्त से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू करने पर सहमति बन गई। इस सत्र में हाईकोर्ट से प्रभावित 4654 कर्मचारियोंं की नौकरी बचाने और कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के लिए हरियाणा कर्मचारी रैगुलाइजेशन बिल 2018 लाने पर चर्चा हुई। यह बिल जरूरी है और इसके जरिए मानक के तहत सभी कच्चे कर्मियों को पक्का किया जाएगा। मुख्यमंत्री निवास पर हुई मंत्री समूह की बैठक में कर्मचारियों के मामले में सभी मंत्रियों से सुझाव लिए गए जिस पर सभी मंत्रियों ने अपनी सहमति दी। 

मानसून सत्र के लिए मंत्रियों को तैयारियों के निर्देश : मंत्री समूह की बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को मानसून सत्र के दौरान उठने वाले मुद्दों को लेकर खास तैयारी करने को कहा है। बैठक में यह भी चर्चा हुई कि विपक्षी दलों के मुख्य मुद्दे में कर्मचारियों का मामला शामिल है, ऐसे में सरकार पहले ही इस अध्यादेश को लाने के लिए कागजी कार्रवाई में जुट गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static