सुरक्षा दावों की खुली पोल, वकीलों के लिटीजेंट हाल में घुसकर बदमाशों ने की तोड़फोड़

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 01:57 PM (IST)

रेवाड़ी(मोहिंद्र भारती): प्रदेश में बदमाशों का अातंक लगातार बढ़ता जा रहा है, जो लागतार पुलिस से बेखौफ होकर तांडव मचा रहे हैं। ताजा मामला रेवाड़ी से सामने अाया है, जहां बदमाशों ने वकीलों के लिटीजेंट हाल में घुस गए और जमतर तांडव मचाया। बदमाशों ने वकीलों के सामने ही हाल के अंदर कुर्सियां व जो सामान उन्हें वहां पड़े दिखा उठा- उठा कर फैंकना शुरु कर दिया। जिससे पुलिस के सुरक्षा के बड़े - बड़े दावों की पोल खोल कर रख दी। इस घटना के बाद हाल में भगदड़ मच गई।
PunjabKesari
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी कोर्ट के बाहर फायरिंग की वारदात हुई थी, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। उसके बाद से ही प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी थी, लेकिन उनके सामने ही बदमाशों ने दहशत भरी वारदात को अंजाम दे दिया। सारी वारदात हाल में लगे सीसीटीवी में कैद हो चुकी है,


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static