आइसोलेशन सेंटर से फरार कैदी को पुलिस ने बीकानेर से किया काबू

punjabkesari.in Thursday, May 27, 2021 - 03:20 PM (IST)

नारनौल़(योगेंद्र सिंह) : रेवाड़ी में कैदियों के लिए बनाए गए आइसोलेशन सेंटर से फरार हुए एक कैदी को पुलिस ने राजस्थान के बीकाने से काबू किया है। कैदी का नाम जितेंद्र उर्फ सोनू निवासी तोशाम भिवानी है। उस पर महेंद्रगढ़ जिले में सेंधमारी कर चोरी के कई मामले दर्ज हैंवहीं राजस्थान में भी उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं।

नसीबपुर जेल में कोरोना टेस्ट में कैदियों के पॉजिटिव आने पर उन्हें रेवाड़ी में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में कैदियों को शिफ्ट किया था। यहीं से 13 कैदी फरार हो गए थे। इनमें जितेंद्र भी शामिल था। कैदियों को पकडऩे के लिए रेवाड़ी एवं महेंद्रगढ़ जिले में पुलिस की विशेष टीमें लगातार फरार कैदियोां की जांच कर रही हैं। नारनौल की सीआइ्रए टीम को जितेंद्र के बारे में सूचना मिली तो टीम ने राजस्थान के बीकानेर पहुंच उसे गिरफ्तार कर लिया है। कैदी रेवाड़ी आईसोलेशन सेंटर से फरार हुए थे इसी के चलते सीआईए टीम जितेंद्र को रेवाड़ी पुलिस के हवाले करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static