साक्ष्यों की गोपनीयता से छेड़छाड़ की संभावनाएं होंगी खत्म

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 10:24 AM (IST)

चंडीगढ़(बंसल): प्रदेश में होने वाले आपराधिक मामले में पुलिस द्वारा जुटाए गए साक्ष्यों को अपराध स्थल से लेकर फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री तक और उनके परीक्षण तक की प्रक्रिया में छेड़छाड़ को खत्म करने की तैयारी कर ली गई है। प्रदेश सरकार ने फॉरेंसिक एविडैंस मैनेजमैंट सिस्टम के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है, जिसके बाद न केवल पुलिसिंग सिस्टम में पारदॢशता आएगी, वहीं साक्ष्यों की गोपनीयता को बरकरार रखते हुए परिणाम में होने वाली देरी का सिलसिला खत्म होगा।

हरियाणा में लगातार पुलिस व्यवस्था में सुधार में जुटी मनोहर सरकार ने फॉरैंसिक एविडेंस मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस सिस्टम के तहत फॉरैंसिक साइंस लैबोरेट्री (एफ.एस.एल.) और क्षेत्रीय फॉरैंसिक लैबोरेट्री में दस्ती किए जाने वाले काम को सॉफ्टवेयर आधारित बारकोड सिस्टम के माध्यम से किया जाएगा, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी होगी। एफ.एस.एल. मधुबन के निदेशक द्वारा एक प्रस्ताव पुलिस महानिदेशक के मार्फत प्रदेश सरकार को भेजा था, जिसमें एफ.एस.एल. में साक्ष्यों की गोपनीयता को दस्ती प्राप्त किया जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static