शिक्षिका ने प्रिंसीपल पर लगाए भेदभाव के आरोप, भिजवाया लीगल नोटिस

punjabkesari.in Sunday, Jun 05, 2022 - 10:35 AM (IST)

रोहतक : राजकीय कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल रूड़की गांव की हिंदी शिक्षिका डा. सुशील कुमारी ने स्कूल की प्रधानाचार्या पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए न्यायालय में याचिका दायर की है। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी, जिला उपायुक्त व डायरैक्टर सैक्रेटरी स्कूल शिक्षा विभाग पंचकूला को वकील जयपाल सिंह के माध्यम से लीगल नोटिस भेजा है। हिंदी की शिक्षिका डा. सुशील कुमारी ने पिं्रसीपल गीता देवी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रिंसीपल उसके साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार कर रही है। उन्होंने अगस्त 2019 में स्कूल को ज्वाइन किया और बोर्ड की कक्षा का 100 प्रतिशत परिणाम दिया। उसकी कक्षा के 18 छात्रों ने मैरिट हासिल की।
 
प्रिंसीपल के कहने पर उन्होंने 51 हजार रुपए खर्च कर स्कूल में एक स्टेज भी बनवाई। बावजूद इसके पिं्रसीपल ने उनकी ए.सी.आर. में कम नम्बर लगाए है, जबकि जिन शिक्षकों का बोर्ड में परीक्षा परिणाम कम रहा। जिनकी परफोरमैंस कम रही, उनके ए.सी.आर. में उनसे अधिक नम्बर लगाए गए हैं, जो उनके साथ अन्याय है। इस भेदभाव को लेकर उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की, लेकिन उन्होंने ए.सी.आर. में कोई सुधार नहीं किया। विवश होकर उन्होंने न्यायालय की शरण ली है और लीगल नोटिस भिजवाया। 

Content Writer

Isha

Related News

निर्दलीय प्रत्याशी ने कांग्रेस समर्थकों पर लगाया धमकी देने का आरोप, कहा- पर्चा वापिस लेने का बना रहे दबाव

इंद्री में पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़: गोली लगने घायल हुए बदमाश, आरोपियों ने पहले पुलिस पर थी फायरिंग

जेल में बंदी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल लाते समय तोड़ा दम... परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप

फतेहाबाद में विवाहिता की हत्या, ससुराल वालों पर लगे गंभीर आरोप... पति सहित 4 पर केस दर्ज

राष्ट्रीय स्तर के गोल्ड विजेता खिलाड़ी का नहर से मिला शव, परिजनों ने निजी कोच पर लगाए आरोप

गोलागढ़ में पहुंची राज्यसभा सांसद किरण हुईं भावुक, छलके आंसू, जेठ और भतीजे पर लगाए गंभीर आरोप

CBSE नॉर्थ जोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हंगामा, परिजनों ने लगाए अव्यवस्था के आरोप...लिखित में की शिकायत

BJP के चुनावी संकल्प पत्र पर बरसे कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केवल ढींगरा, कांग्रेस के प्वाइंट कॉपी करने का लगाया आरोप

दुष्यंत से सवाल-जवाब करने वाले कबड्डी खिलाड़ी पर हमला, JJP वर्कर्स पर लगा आरोप, दिग्विजय ने किया खारिज

मुश्किल में सुनीता दुग्गल...लक्ष्मण नापा ने भेजा मानहानि का नोटिस, 15 दिन के अंदर मांफी मांगने चेतावनी दी