एंटी व्हीकल थेफ्ट की टीम ने की कार्रवाई, चोरीशुदा बाइक सहित आरोपी काबू
punjabkesari.in Friday, Sep 10, 2021 - 10:01 AM (IST)

कुरुक्षेत्र : जिले में एंटी व्हीकल थेफ्ट की टीम ने कार्रवाई करते हुए बाइक चोरों को काबू करने में सफलता हासिल की है। उनके कब्जे से चोरीशुदा बाइक भी बरामद कर ली है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 23 जून को अपने निजी काम से शाहाबाद आया था। वह बाइक को देवी मंदिर गेट पर खड़ी करके अंदर चला गया था। जब वह थोड़ी देर बाद बाहर आया तो चोर उसकी बाइक चुरा ले गए थे। शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच एंटी व्हीकल थेफ्ट विंग को सौंपी थी। पुलिस ने आरोपियों से चोरीशुदा बाइक बरामद कर दोनों को जेल भेज दिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)