एयरटेल मोबाइल टावर में लगी भीषण अाग, इलाके में अफरा-तफरी का माहौल

punjabkesari.in Sunday, Feb 04, 2018 - 05:59 PM (IST)

पलवल(दिनेश कुमार): पलवल के रिहायशी क्षेत्र श्यानमगर में एयरटेल के टावर में अाग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना उस समय हुई जब टावर के पास ही सोफा बनाने वाले कारीगर बीड़ी फूक रहे थे। आग लगते ही कारीगर भाग गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने अाग पर काबू पाया। बता दें शहर में दर्जनों से ज्यादा मोबाइल टावर अवैध रूप से चल रहे हैं, जिस पर न तो प्रशासन की नजर जाती है और न ही नगर परिषद की। टावर में लगी अाग से अगर कोई हादसा हो जाता तो कौन जिम्मेवार होता।
PunjabKesariरविवार का दिन होने के कारण दमकल विभाग की गाड़ी आसानी से मौके तक पहुंच पाई और आग पर काबू पा लिया। वहीं ऐयरटेल कंपनी के कर्मचारी व सोफा बनाने वाली शिव फर्नीचर हाउस के मालिक मामले पर पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है।
PunjabKesari
क्योंकि दोनों में से किसी के पास पर दमकल विभाग से कोई एनओसी नहीं है। शहर में ऐसे दर्जनों टावर और गोदाम बिना एनओसी के चल रहे हैं। प्रशासन की इस अनदेखी के कारण शहर में कोई बड़ा हादसा हो सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static