परीक्षा देने जा रही महिला को ट्रक चालक ने रौंदा, मौत
punjabkesari.in Friday, Dec 31, 2021 - 09:03 AM (IST)

थानेसर : कुरुक्षेत्र-पिहोवा मार्ग पर अपने देवर की बाइक पर पीछे बैठ ज्योतिसर स्थित सैंटर में सी.टैट का एग्जाम देने जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में जान चली गई जबकि उसका देवर घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही ज्योतिसर पुलिस चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच।
चौकी इंचार्ज राम स्नेही ने बताया कि सारसा निवासी अमित ने पुलिस को बताया कि 30 दिसम्बर की सुबह वह अपनी भाभी अनु (26) निवासी सारसा को बाइक पर ज्योतिसर स्थित सैंटर में सी.टैट का एग्जाम दिलवाने के लिए जा रहा था। इस दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिस पर उसकी भाभी सड़क पर जा गिरी और ट्रक उसके ऊपर से गुजर गया व उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर खेतों की ओर भाग गया। चौकी इंचार्ज राम स्नेही ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, शव का पोस्टमार्टम करवा वारिसों को सौंप दिया है व कार्रवाई की जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)