प्रेम प्रसंग के आड़े आ रहे देवर को भाभी ने प्रेमी संग मिलकर दी ऐसी दर्दनाक सजा...
punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2019 - 02:58 PM (IST)

पिपली (सुकरम): थाना सदर पुलिस ने गत 10 अगस्त को सरस्वती नदी में मिले सांवला के रवि की मौत की गुत्थी को सुलझा लिया है। थाना सदर प्रबंधक अजय कुमार, उप-निरीक्षक देवेंद्र कुमार, एच.सी. राजेश कुमार, नवनीत आदि की टीम ने मामले की जांच करते हुए मृतक की बड़ी भाभी व चचेरे भाई को दोषी पाया है। पुलिस के अनुसार रवि की भाभी पिंकी के उसके चचेरे भाई संजू के साथ 2 साल से अवैध संबंध थे। इसकी जानकारी रवि को थी। रवि ने कई बार संजू को पिंकी के साथ देर-सवेर घर आते-जाते देखा था।
इसका शक पिंकी को हो गया था। ऐसे में पिंकी ने दोनों के संबंधों के बीच रोड़ा बने सगे देवर रवि को रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया। रवि गत 9 अगस्त को घर से लापता हो गया था। उसकी 10 अगस्त को पुलिस को भी सूचना दी थी। पिंकी ने रवि को 9 अगस्त की रात को रवि को किसी काम से घर बुलाया। पिंकी ने रवि को कोल्ड ङ्क्षड्रक में नशीला पदार्थ पिला दिया। जब उसको नशा होने लगा तो संजू को बुला लिया जोकि रवि को बाइक पर पिपली के पास सरस्वती नदी के किनारे ले गया। वहां संजू ने रवि को शराब पिलाई।
जब उसको लगा कि रवि को पूरा नशा हो गया है तो संजू ने रवि का गला रस्सी से घोंट कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृत समझ कमर में पत्थर बांध रवि को नदी में फैंक दिया रवि को मरा समझ संजू ने उसके दोनों हाथ पीछे बांध दिए। गला रस्सी और लोवर से घोंट कर रवि की कमर में पत्थर बांध कर सरस्वती नदी में धक्का दे दिया। रवि का शव किसी तरह पत्थर से खुलकर ऊपर आ गया जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मृतक की पहचान सांवला निवासी रवि के रूप में हुई। पूछताछ के बाद पुलिस ने पिंकी व संजू के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
फोन कॉल डिटेल से आरोपियों तक पहुंची पुलिस
घटना के अगले दिन पुलिस गांव में पहुंची। ग्रामीणों से पूछताछ की लेकिन बात नहीं बनी। घर के सदस्यों से पूछताछ के दौरान एच.सी. राजेश को मृतक के चचेरे भाई संजू पर शक हो गया। उन्होंने थाना प्रबंधक को मामले से अवगत करवाया। उनके फोन की कॉल डिटेल निकलवाई जिसमें पिंकी व संजू की बातचीत की जानकारी मिली। पुलिस दोनों को पूछताछ के लिए थाने ले आई जिसमें दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।