युवक ने डायल 112 गाड़ी पर गड़ासी से किया हमला, मां-बेटे का झगड़ा शांत करने पहुंची थी पुलिस

punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2023 - 07:19 PM (IST)

कैथल(जयपाल): लोगों को सेवा, सुरक्षा, सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस खुद कितनी सुरक्षित है। यह बात किसी से भी छुपी नहीं है। ऐसा ही एक मामला कैथल से निकलकर सामने आया है,जहां झगड़ा छुड़ाने गई कुरुक्षेत्र की डायल 112 पर एक युवक ने गड़ासी से हमला कर दिया, लेकिन गनीमत रही कि पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे गए। वहीं डायल 112 के इंचार्ज की जयपाल की शिकायत पर आरोपी मलकीत के खिलाफ विभिन्न धाराओं के साथ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  

बता दें कि पुलिस को दी शिकायत में डायल 112 के इंचार्ज ने बताया कि वह बलराज नगर निवासी मूर्ति देवी ने फोन कर बेटे के द्वारा उससे लड़ाई झगड़े की सूचना दी गई थी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंच गए। इस दौरान आरोपी मलकीत अपने मां के साथ गाली-गलौज कर रहा था। पुलिस ने उसे समझाने की कोशिश की तो वह उनसे हाथापाई करने लगा और घर में गड़ासी निकालकर जाने से मारने की नीयत से हमला कर दिया, गनीमत रही कि पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। लेकिन गाड़ी पर हमला कर तोड़-फोड़ किया।  इस मामले को लेकर सिविल लाइन थाना के एसएचओ राजेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।   

               (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static