क्रिकेटर युवराज सिंह के घर में चोरी, नौकर- नौकरानी कीमती सामान व नकदी लेकर फरार

punjabkesari.in Friday, Feb 16, 2024 - 04:01 PM (IST)

पंचकूलाः भारत के दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह की मां के घर में चोरी हुई है। मामले में युवराज सिंह की मां ने हरियाणा पुलिस को शिकायत दी है। शबनन सिंह की शिकायत पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के पंचकूला में युवराज सिंह की माता शबनन सिंह का घर है। इसी घर में चोरी हुई है। चोरी का यह मामला 6 माह पुराना है, जिसकी शिकायत उन्होंने अब की है।  शबनम सिंह ने एमडीसी थाने में चोरी की शिकायत दी है। शिकायत में उन्होंने बताया कि पिछले साल सितंबर 2023 में एमडीसी के मकान-18 में चोरी हुई थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने घर में दो नौकर रखे हुए थे और उन्होंने ही चोरी की है। शबनम ने पुलिस को बताया कि घर की अलमारी से सोने के गहने और 75000 रुपए की चोरी हुए हैं।

युवराज सिंह की मां के अनुसार आरोपी नौकरानी की पहचान ललिता देवी और सिलेंदर दास ने चोरी की है। दोनों पर 1 लाख 75 हजार रुपये की संपत्ति चोरी करने का आरोप है। शिकायत में शबनम सिंह ने बताया कि उनका एक मकान गुरुग्राम में भी है वह कुछ दिन के लिए वहां गई थी। जब वह वापिस आईं तो गहने और नकदी गायब थे। जब उनसे पूछताछ की दोनों नौकरी छोड़कर फरार हो गए। 

PunjabKesari

PunjabKesari

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static