रेवाड़ी के शराब ठेके में चोरी, हजारों रुपए की नकदी व 20 पेटी बोलेरो में भरकर ले गए चोर
punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2023 - 12:47 PM (IST)

रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले में शराब ठेके का ताला तोड़ शराब की पेटियां व हजारों रुपए की नकदी चोरी करने का मामला सामने आया है। चोर शराब की पेटियां बोलेरो गाड़ी में भरकर ले गए। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक गांव मुंदड़ा में देशबंधु एंड कंपनी का शराब ठेका खुला हुआ है, जिस पर गांव नाहड़ निवासी विनोद बतौर सेल्समैन कार्यरत है। विनोद ने बताया कि वह गांव भैहरमपुर में परचून का सामान खरीदने गया था। ठेके पर ताला लगा हुआ था। जब वह सामान खरीदने के बाद वापस ठेके पर पहुंचा तो ताले टूटे हुए थे। उसने अंदर जाकर देखा तो रॉयल स्टैग के 12 अध्धे, एमसीडी के 3 अध्धे, इंपीयरल ब्लू की 2 बोतल व 19 अध्धे, ओल्ड मॉन्क के 23 अध्धे, एमसीडी के 23 अध्धे व 17 पव्वे, कार्ल्सबर्ग बीयर की 24 बोतल, 1 पेटी देसी शराब बोतल, 11 पेटी देसी पव्वे गायब मिली। विनोद ने कहा कि गल्ले में 4 हजार रुपए रखे थे, जिसे भी चोर उठाकर ले गए है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)