IPS Suicide Case : ''मामले की हो निष्पक्ष जांच, अभय चौटाला ने सरकार से की मांग''
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 06:01 PM (IST)
झज्जर (दिनेश मेहरा) : IPS आई पूरन कुमार आत्महत्या मामले को लेकर झज्जर में इनेलो पार्टी सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला ने कहा कि सरकार निष्पक्ष जांच करवाने की बजाय दोषियों को बचाने के प्रयास में लगी है। प्रदेश में कानून व्यवस्था है ही नहीं सिर्फ जंगल राज चल रहा है। सरकार को इस केस की निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए। इनेलो पार्टी सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला झज्जर जिले में अनाज मंडी का दौरा करने पहुंचे थे। उन्होंने शहर की अनाज मंडी में पहुंचकर धान और बाजरे की खरीद का जायजा लिया।
IPS आत्महत्या मामले को लेकर पूछे गए सवाल पर चौटाला ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था है ही नहीं प्रदेश में जंगल राज है। अगर प्रदेश में कानून व्यवस्था होती तो बेकसूर लोगों को मौत के घाट नहीं उतर जाता। IPS अफसर ने सुसाइड नोट में बहुत सारे कारण लिखे हैं कि मैं किस वजह से सुसाइड कर रहा हूं। सुसाइड नोट में जिन लोगों के नाम लिखे हुए हैं सरकार उनको बचाने में लगी हुई है। मुख्यमंत्री और मंत्रियों द्वारा दिए जा रहे जांच के आश्वासन से काम नहीं चलेगा। सरकार का काम है तुरंत कार्रवाई करना ना कि आंसू पूछना और जो जिम्मेवारी है उससे नहीं भागना चाहिए।
अनाज मंडी के दौरे दौरान इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इस समय हम झज्जर की अनाज मंडी में बैठे हैं, जहां एक लाख क्विंटल बाजरा मंडी में आया था लेकिन सरकार द्वारा बाजरे का एक भी दाना नहीं खरीदा गया l उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों से लेना तो चाहिए 2775 लेकिन किसानों को 1700 के भाव में देने के लिए मजबूर किया जा रहा है जिससे हजार रुपए किसान का नुकसान है। उसकी भरपाई सरकार को करनी चाहिए इसको लेकर मैं सरकार से भी बात करूंगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)