Haryana Top10: नूंह हिंसा को लेकर आज डीसी और एसपी की मौजूदगी में होगी बड़ी बैठक, दोनों पक्षों के लोग रहेंगे मौजूद, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 06:27 AM (IST)

डेस्क: जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार व एसपी नरेन्द्र सिंह बिजारणिया आज नूंह हिंसा को लेकर बड़ी बैठक करेंगे, जिसमें दोनों पक्षों के लोग शामिल रहेंगे। इस दौरान उन्हें सामाजिक सद्भावना के साथ मिलकर भाईचारा बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। 

अनिल विज ने की अमित शाह से बात, 3000 लोग व कई पत्रकार करवाए रेस्क्यू 

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने केंद्रीय गृहमत्री अमित शाह  और केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला से मेवात नूंह के अंदर उत्पन्न हालात को लेकर बातचीत की और ज्यादा से ज्यादा पैरामिलिट्री फोर्स भेजने की बात कही। अनिल विज से फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि पैरामिलिट्री की 8 बटालियन हरियाणा में भेज दी गई है।

फरीदाबाद में मंगलवार को बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान, डीसी ने नूंह हिंसा को देखते हुए की घोषणा

जिला मजिस्ट्रेट विक्रम सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा कि नूंह में हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद एहतियातन कदम उठाते हुए मंगलवार को फरीदाबाद के सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी रहेगी। जिसमें स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षण संस्थान इन आदेशों का गंभीरता से पालन करेंगे।   

सोहना तक पहुंची नूंह की आग, उपद्रवियों ने दो गाड़ियों को किया आग के हवाले 

नूंह हिंसा की आग सोहना तक पहुंच गई, जहां शहर के अंबेडकर चौक पर उपद्रवियों ने दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान जमकर फायरिंग और पथराव भी किया गया। वहीं पुलिस उपद्रवियों पर लगाम लगाने में नाकाम रही। इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।   

करंट की चपेट में आने से लाइनमैन की मौत, परिजनों ने अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप 

करनाल के औंगद गांव में फाल्ट ठीक करने गए एक लाइनमैन की बिजली की तारों के चपेट में आ गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ मामले की जांच में जुट गई। वहीं परिजनों ने नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 

फतेहाबाद में क्लेरिकल स्टाफ ने किया प्रदर्शन, सरकार से पे स्केल 35400 बढ़ाने की मांग की 

फतेहाबाद में क्लेरिकल स्टाफ के द्वारा आज शहर भर में प्रदर्शन किया गया और नारेबाजी करते हुए कर्मचारी बीजेपी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान कर्मचारियों ने बीजेपी के जिला प्रधान की अनुपस्थिति में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजपाल बेनीवाल को मांग पत्र सौंपा गया। 

पति के चरित्र शक से परेशान होकर पत्नी ने लगाया मौत को गले, परिजनों ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप 

जिले के औगंद गांव में एक विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। ससुराल पक्ष के लोगों ने इसे खुदखुशी बताया है, जबकि मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। मायके पक्ष का आरोप है कि उनकी लड़की का पति भी उनकी बेटी के चरित्र पर शक करता था। 

पन्ना प्रमुख सम्मेलन में बिप्लब ने भरी हुंकार, कहा- हरियाणा, पंजाब के साथ पाकिस्तानी पंजाब पर भी हमारी नजर 

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अलग- अलग जिलो में पन्ना प्रमुख सम्मेलन किये जा रहे है। इसी कड़ी में  डबवाली में पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा भाजपा प्रभारी विप्लब देव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा कि हरियाणा के साथ साथ पंजाब में भी जीत दर्ज करनी है।  

हरियाणा में मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने की तैयारी, मात्र 20 रूपए में होगी खाद्य सामग्री की जांच, इन जिलों में खुलेगी लैब 

अगर आप बाजार से कोई खाद्य सामग्री खरीद कर लाते हैं और आपको उसकी शुद्धता पर शक है तो अब आप अपने स्तर पर इसकी जांच करवा सकेंगे। इसके लिए आपको दूसरे जिले में नहीं जाना पड़ेगा। 

कांग्रेस MLA धर्म सिंह छोकर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज, ED ने 3 दिन की छापेमारी के बाद की बड़ी कार्रवाई 

पानीपत के समालखा से कांग्रेस विधायकधर्म सिंह छोकर पर ईडी ने आय से अधिक सम्पत्ति के मामले को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। गुरुग्राम में इनकी माहीरा होम्स प्रोजेक्ट की समस्त प्रॉपर्टी और ऑफिस को ईडी ने सीज किया। 

शराब उधार देने से मना करने पर बदमाशों ने सेल्समैन से की मारपीट, पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद 

शहर के सेक्टर 24 मुजेसर इलाके में शराब के ठेके पर बदमाशों को उधार बियर ना देने पर ठेके में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी की। इस घटना में सेल्समैन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 

                   (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static