बाइक चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया चोर, CCTV कैमरे भी हो गया था कैद
punjabkesari.in Saturday, Nov 06, 2021 - 08:32 AM (IST)

तावडू : जिला मुख्यालय को जाने वाली सड़क पर हौज वाली मस्जिद के समीप निजी कम्पनी के बाहर खड़ी बाइक का ताला तोड़ते हुए एक बाइक चोर को पकड़े जाने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सारूख खान पुत्र हुसैन खां निवासी भंगोह ने शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा बयान दिया है कि नूंह रोड़ पर हौज वाली मस्जिद के समीप जीआरसी कम्पनी में कार्यरत है।
4 नवम्बर को दोपहर 12 बजे के करीब मैं अपनी बाइक एच आर 96- 0601 को कम्पनी के बाहर ताला लगा कर कम्पनी में चला गया कुछ समय पश्चात वापिस आया तो बाइक वहां नहीं थी कि एक अज्ञात व्यक्ति बाइक का ताला तोड़कर ले जाने का प्रयास कर रहा था कि लोगों ने बाइक चोर को वहीं धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। जिसने अपना नाम अजहरूदीन पुत्र अमरत निवासी रहपुआ बताया। बाइक का ताला तोड़ते हुए बाइक चोर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)