चोर हुए बेखौफ, बाइक सवार बदमाशों ने लड़की से छीना बैग व मोबाइल
punjabkesari.in Thursday, May 27, 2021 - 10:05 AM (IST)

करनाल : सी.एम. सिटी में चोरी व छीना झपटी करने वाले बदमाशों में अंदर पुलिस व कानून का बिल्कुल भी खौफ नहीं है। दिनदहाड़े एक लड़की से सरेआम बैग छीन कर फरार हो जाना अपने आप में सवाल खड़े कर रहा है। कहने को तो सी.एम. सिटी में हर चौक पर सी.सी.टी.वी. लगे हुए है, मगर बावजूद उनके अपराधियों के मन में कोई खौफ नहीं है। मॉडल टाउन निवासी कोमल काम्बोज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सुबह 6 बजे अपने घर से दयालपुरा गेट जाने के लिए पैदल ही आई.टी.आई चौक पर ऑटो लेने के लिए जा रही थी।
इस दौरान जैसे ही वह आई.टी.आई चौक के पास पहुंची, तो एक बाइक पर 3 युवक सवार होकर आए और बाइक उसके सामने अड़ा दी। उसके बाद उनमें से एक युवक बाइक से उतर कर आया और लड़की से बैग छीन कर उसे धक्का देकर वहां से फरार हो गया। लड़की ने आरोपियों को पकड़ने के लिए आवाजे लगाई, मगर तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। लड़की के पर्स में 25800 रुपए की नकदी, 3 लैडिज सूट, एक मोबाइल फोन था। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।