थार से आए बदमाशों ने चोरी कर ली स्कॉर्पियो, टोचन कर ले गए गाड़ी

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 10:55 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): शिवाजी नगर एरिया में थार से आए बदमाशों ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी को चोरी कर लिया। बदमाशों ने थार गाड़ी को टोइंग व्हीकल के रूप में इस्तेमाल किया। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, घटना शुक्रवार सुबह करीब सवा तीन बजे शिवाजी नगर क्षेत्र में हुई। घर के बाहर एक काले रंग की स्कॉर्पियो कार खड़ी थी। कार मालिक मोहित जतराणा जब सुबह उठे और घर से बाहर निकले तो गाड़ी गायब मिली। इस पर उन्होने तुरंत ही सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो वह पूरे घटनाक्रम को देखकर दंग रह गए। 

 

सीसीटीवी में दिखा कि पहले एक चोर स्कॉर्पियो का दरवाजा खोलकर अंदर घुस जाता है। वह गाड़ी को स्टार्ट करने की कोशिश करता है, लेकिन गाड़ी स्टार्ट नहीं होने के कारण वह सफल नहीं हो पाता। जब चोर गाड़ी स्टार्ट नहीं कर पाया, तो उसने हार नहीं मानी। उसने तुरंत अपने साथी को बुलाया। उसका साथी सफेद रंग की थार लेकर मौके पर आया। उन्होंने थार को टोइंग व्हीकल के रूप में इस्तेमाल किया और एक रस्सी की मदद से स्कॉर्पियो को थार से अटैच कर दिया और गाड़ी को खींच कर ले गए। 

 

स्कॉर्पियो मालिक मोहित जतराणा ने बताया कि चोर पूरी तैयारी से आए थे, जो उनकी साहसिक और अजीब हरकत से पता चलता है। उन्होंने इस पूरी घटना की शिकायत शिवाजी नगर पुलिस थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब थार गाड़ी और चोरों की तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static