नहीं थम रहा चोरी की वारदातों का सिलसिला, चोरों ने मंदिर का गेट तोड़ दान पात्र से उड़ाई हजारों की नकदी
punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2023 - 10:57 AM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : शहर के बाद अब फतेहाबाद के गांवों में भी लगातार हो रही चोरी की वारदातों का सिलसिला नहीं थम रहा है। जहां जिले के गांव चिंदड़ में देर रात मंदिर से चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने मंदिर का गेट तोड़कर दान पात्रों से हजारों की नकदी चोरी की गई।
बताया जा रहा है कि जब सुबह ग्रामीण मंदिर में पहुंचे तो चोरी की जानकारी मिली। ग्रमीणों द्वारा पुलिस को भी शिकायत दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि दान पात्र में करीब पांच से छह हजार की नकदी चोरी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)