रेवाड़ी में घर में घुसे चोर, बक्से से 80 हजार नकदी और गहने चुरा हुए फरार
punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2023 - 10:56 AM (IST)

रेवाड़ी : चोरों का आतंक बढ़ता जा राह है जहां रेवाड़ी जिले की चिरंजीलाल कॉलोनी स्थित घर में घुसकर चोर हजारों रुपए की नकदी व गहने चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक बावल के गांव बाघोज निवासी मोतीलाल फिलहाल रेवाड़ी शहर के हजारीवास स्थित चिरंजीलाल कॉलोनी में सन्नी के घर में परिवार सहित रहता है। बीती रात चोर उसके घर में घुस गए। चोरों ने एक कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़ा और उसमें रखे 80 हजार रुपए नकद, सोने की अंगूठी, कानों के टॉप्स चोरी कर लिए। जब सुबह मोतीलाल परिवार सहित उठे तो कमरे में रखा सारा सामान बिखरा मिला। बक्सा खुला पड़ा हुआ था। उन्होंने चेक किया तो नकदी व गहने नहीं मिले। मोतीलाल ने बताया कि 80 हजार रुपए उसने प्लाट खरीदने के लिए टोकन मनी देनी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुुट गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)