चोरों के हौसले बुलंद, छत के रास्ते से अंदर आकर लाखों के गहने व कपड़ों पर किया हाथ साफ
punjabkesari.in Wednesday, Jun 16, 2021 - 09:38 AM (IST)

पानीपत (सचिन) : चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है आए दिन किसी ना किसी घर को चोर निशाना बना रहे हैं और लाखों रुपए पर हाथ साफ कर रहे हैं। ताजा मामला समालखा के गांव पट्टी कल्याणा से सामने आया हैं जहां सोमवार रात के करीब 1 बजे मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया और छत से अंदर आकर लाखों के सोने चांदी के गहने, कपड़े लेकर फरार हो गए। जो परिजनों ने बेटी की शादी के लिए रखे हुए थे। परिजनों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।
परिजनों के अनुसार 14 लाख रुपए के करीब का नुकसान हो गया है। परिजनों ने बताया कि वह रात के समय सो रहे थे जब चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। सुबह उठे तो सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा मिला। जिसके बाद उन्होंने जेवरात देखें जो अपने स्थान पर नहीं थे। चोरों काे पुलिस प्रशासन का कोई डर ही नहीं है। लेकिन सवाल बड़ा है कि अगर इसी प्रकार से चोरी की वारदातें बढ़ती रही तो रात के समय घर में चोरी के डर से बेखौफ होकर लोग कैसे सोएंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Haryana: कपड़ों के शोरूम में घुसे नकाबपोश चोर, बोरों में भरकर ले गए माल, सामान की कीमत जान उड़े होश!
