नर्स को सस्पेंड करने के बाद भी नहीं बदले हालात, एक ही बेड पर दो मरीज

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2019 - 01:03 AM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): मंगलवार को फरीदाबाद के जिला उपायुक्त अतुल कुमार ने सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था, जहां स्वास्थ्य सेवाओं में पाई लापरवाही को लेकर जमकर फटकार भी लगाई गई थी, एक बैड पर दो-दो मरीज लिटाने से गुस्सा हुए डीसी साहब ने एक नर्स को सस्पेंड करके डाक्टरों को आगे से ऐसी गलती न करने की चेतावनी भी दी थी। लेकिन दूसरे दिन भी हालात ज्यों के त्यों ही नजर आए। बुधवार को जब सिविल अस्पताल का रियलिटी चैक किया गया एक बेड पर दो  मरीज लिटाए हुए मिले।

हालात यह मिले कि एक ही स्टेंड पर दो ट्रिप बच्चों को लगा रखी हैं। वहीं खराब हुई लिफ्ट को भी ठीक करने की हिदायत दी गई। मगर भी बीमार मरीज सीढियां चढ़ते हुए नजर आए। तीमारदारों ने बताया कि उनके बच्चे बीमार हैं, जिनके ईलाज के दौरान बेड नहीं मिला, इसलिये एक ही बेड पर दो बच्चों को लिटाया हुआ है। 

इस बारे में सिविल अस्पताल की प्रधान चिकित्सक सविता यादव ने मीडिया को समय देने से मना कर दिया। पीएमओ सविता ने कहा कि वह व्यस्त है उनके पास समय नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static