पराली ना जलाने वाले किसानों को सरपंच ने दिया खास तोहफा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2019 - 04:40 PM (IST)

चरखी दादरी (विक्रम कंबोज): पर्यावरण प्रदूषण एक गम्भीर समस्या बनता जा रहा है। सरकारें प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए प्रयास कर रही हैं लेकिन वो प्रयास धरातल पर नजर नहीं आते क्योंकि इस बारे में आमजन को जितना सहयोग करना चाहिए उतना सहयोग मिल नहीं पा रहा है। ऐसे में कुछ सामाजिक संस्थाएं और समाजसेवक इस मुद्दे पर काम कर रहे हैं और लोगों को जागरूक करने के लिए प्रयास भी किये जा रहे हैं।

this unique sarpanch stroller is doing air travel for farmers who do not burn

हरियाणा के चरखी दादरी जिले के घिकाड़ा गांव के सरपंच सोमेश इस क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं। वे पर्यावरण को लेकर अपने इलाके के लोगों को जागरूक करने के लिए अनोखा प्रयास कर रहे हैं। इस बार सोमेश पराली ना जलाने वाले 15 किसानों को अपने जेब खर्च पर हवाई यात्रा करवा रहे हैं। इन सभी किसानों ने सरपंच के आग्रह पर पिछले साल धान की फसल की पराली जलाने की बजाय आवारा पशुओं के लिए गौशाला में दान कर दी थी। इससे पूर्व में भी घिकाड़ा के सरपंच सोमेश स्वच्छता अभियान में हिस्सेदारी लेने वाले 25 ग्रामीणों को चरखीदादरी से गुजरात का भृमण करवा चुके हैं। गांव के बच्चे स्कूल ड्रॉप ना करें और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें इसको लेकर स्कूली बच्चों को पैरा ग्लाइडिंग करवाकर आसमान से अपना गांव दिखा चुके हैं।

PunjabKesari

मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से हुए प्रभावित
सोमेश का कहना है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रभावित हुए और उन्होंने भी मन मे ठाना कि वे भी इस अभियान से जुड़कर नवाचार करके लोगों को जागरूक करेंगे लेकिन शुरुआत अपने गांव से इसलिए की है कि पहले गाँव बदलेंगे तभी देश बदलेगा।

सोमेश सरपंच 30 अक्टूबर को गांव से 15 किसानों के साथ रवाना होकर सबसे पहले हिसार के अग्रोहा धाम के दर्शन करेंगे उसके बाद फिरोजपुर जिले में हुसैनीवाला स्थित भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा की जाने वाली परेड दिखाने का अवसर दिया जायेगा। उसके बाद अगले दिन सुबह भटिंडा से जम्मू के लिए हवाई यात्रा करवाते हुए जम्मू पहुंचने पर जम्मू के राज्यपाल से मुलाक़ात करने के बाद माता वैश्नो देवी के दर्शन करवाकर वापिस घिकाड़ा लेकर जाएंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static