हरियाणा से राजधानी दिल्ली जाने वाले सावधान, इन व्हीकल की एंट्री आज रहेगी बैन...बरते सावधानी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 23, 2024 - 04:11 PM (IST)

बहादुरगढ़( प्रवीण धनखड़):  राजधानी दिल्ली में चल रही गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल परेड रिहर्सल के चलते दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। राजधानी दिल्ली की सीमाओं से हैवी व्हीकल की एंट्री आज दोपहर 2:00 बजे तक बंद रहेगी। भारी वाहनों की एंट्री बंद होने के कारण दिल्ली रोहतक नेशनल हाईवे पर बहादुरगढ़ के पास स्थित टिकरी बॉर्डर पर ट्रैकों की लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है। वाहन चालकों को इससे बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दूरदराज से सामान ट्रैकों में भरकर लाये वाहन चालक दिल्ली की एंट्री खोलने का इंतजार कर रहे हैं। टिकरी बॉर्डर पर वाहन चालकों के लिए खाने-पीने की भी कोई व्यवस्था नहीं है । जिसकी वजह से उन्हें और ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

बहादुरगढ़ के सेक्टर 6 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महेश कुमार का कहना है कि 25 तारीख को भी गणतंत्र दिवस समारोह के चलते राजधानी दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में उन्होंने राजधानी दिल्ली से होकर दूसरे राज्यों में जाने वाले वाहन चालकों से केएमपी एक्सप्रेसवे का रूट लेने की सलाह दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static