4 IPS, 8 SP, 55 DSP और पुलिस के हजारों जवान रखेंगे रैली स्थल पर नजर

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2018 - 04:10 PM (IST)

जींद(विजेंद्र): जींद में अमित शाह की रैली की तैयारियां पूरी हो चुकी है। सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह नाकाबंदी कर दी  है। जींद की तरफ से आने वाले सभी रास्तों पर अर्द्धसैनिक बल तैनात है। इसके अतिरिक्त 3 ड्रोन कैमरे और 400 सीसीटीवी की नजर भी रैली पर बनी रहेगी। पैरामिलिट्री फोर्स की 30 कंपनियां स्थल पर पहुंच चुकी है।

रैली में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी 4 IPS, 8 SP, 55 DSP और अन्य को सौंपी गई है। शाह हेलीपैड पर उतरकर 420 मीटर का सफर मोटर साइकिल से तय करेंगे। रैली में मोटर साइकिल पार्किंग के लिए 125 एकड़ जमीन की व्यवस्था है। ये 40 ब्लॉकों में बांटी गई है। वहीं इस मामले में मोटर साइकिल सवारों को 50 किलो मीटर प्रति घंटा तक बाइक चलाने के दिशा निर्देश दिए गए है। साथ ही हर दल के साथ पेंचर लगाने वाला मिस्त्री और एम्बुलेंस की व्यवस्था होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static