स्कूटी बेचने के नाम पर ठगे हजारों रुपए, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरु की जांच

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 01:57 PM (IST)

जींद : अज्ञात ने ओ.एल.एक्स. पर एक युवक के स्कूटी बेचने के नाम पर 50100 रुपए ठग लिए। उसने युवक को न तो स्कूटी दी औऱ राशि वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी।पटियाला चौक स्थित सावित्री नगर निवासी अमित कुमार ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पिछले साल फरवरी माह में उसने ओ.एल.एक्स. पर एक स्कूटी की एड देखी थी। एड के साथ दिए गए मोबाइल नंबर पर उसने बात की तो बात करने वाले युवक ने अपना नाम झज्जर निवासी मंजीत बताया।

उसने बताया कि वह स्कूटी बेचना चाहता है इस पर स्कूटी की कीमत 37 हजार रुपए तय हो गई। उसने पहले उससे 5 हजार जमा करवाए और बाद में कुल 50100 ऑनलाइन लिए, लेकिन उसके बाद भी न तो उसे स्कूटी दी और न ही राशि। जब उसने राशि वापस मांगी तो उसने जान से मारने की धमकी दी। जांच अधिकारी ए.एस.आई. सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मंजीत के खिलाफ धोखाधड़ी कर राशि ऐंठने औऱ जान से मारने की धमकी देने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static