व्हाट्सएप कॉल कर दी धमकी, मामला दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Jun 12, 2022 - 12:01 PM (IST)

सिरसा : इंजैक्शन बनाने की फैक्ट्री के संचालक को अज्ञात नंबरों से धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस को दिए बयानों में हुडा सैक्टर 20 निवासी राजीव कुमार ने बताया कि उसकी इंजैक्शन बनाने की फैक्ट्री अंबाला और सिरसा में है। उसने बताया कि 9 जून को वह रानियां रोड पर अपनी फैक्ट्री में था। तभी उसके व्हाट्सएप पर कॉल आई, जिसका उसने रिप्लाई नहीं दिया। जब वह फैक्ट्री से घर पहुंचा तो फिर से धमकी भरा मैसेज आया कि तू फोन उठा लेगा या फिर हमें तुझे उठाना पड़ेगा। जिसके बाद वह काफी घबरा गया। राजीव ने कहा कि उसे डर है कि आरोपी उसे कहीं कोई नुकसान न पहुंचा दे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Faridabad : घर में घुसकर युवक से ने कर डाला बड़ा कांड, CCTV वीडियो वायरल... पुलिस ने दर्ज किया मामला
