मेरी फसल मेरा ब्योरा पर फर्जीवाड़ा करने वाले तीन जालसाजों पर केस दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 09:38 PM (IST)

फिरोजपुरझिरका, (ब्यूरो): मेरी फसल मेरा ब्योरा पर एक किसान की जमीन को अपना बताकर फर्जी तरीके से पंजीकरण करवाने तथा सरकार की ओर से मिलने वाली राशि हड़पने के मामले में फिरोजपुर झिरका पुलिस ने पुन्हाना के रहने वाले तीन जालसाजों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा अंकित किया है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान नासिर निवासी बडेड और इनाम निवासी लहरवाड़ी थाना पुन्हाना और इरफान के रूप में की है। पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर इस फर्जीवाड़े का खुलासा किया जाएगा। पीडि़त किसान सुजाउद्दीन ने पुलिस तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को दी अपनी शिकायत में बताया था कि उनके गांव रनियाला गांव में उनकी पुश्तैनी जमीन है। परंतु कुछ जालसाजों ने उसकी जमीन को अपना बताकर मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर फर्जी तरीके से पंजीकरण करा लिया। इस बात का उन्हें तब पता चला जब वे अपनी फसल का पंजीकरण कराने सीएससी पर पहुंचे। रनियाला के किसान सुजाउद्दीन ने बताया कि उनके पिता रिसाल के नाम उनके गांव में काफी जमीन है, इस पर बडेड और लहरवाडी के रहने वाले जालसाजों ने सीएससी संचालकों के साथ मिलीभगत कर फर्जीवाड़े से अपने नाम पंजीकरण करवा लिया।
किसान ने बताया कि जब इस बात का उसे पता चला तो उसने इन जालसाजों से बात की तो ये गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देते थे। पीडि़त ने बताया कि फर्जीवाड़ा करने वाले विगत काफी महीनों से मेरी फसल मेरा ब्योरा पर पंजीकरण कराकर भावांतर भरपाई योजना के तहत मिलने वाली लाखों रुपये की राशि हड़प चुके थे। पीडि़त द्वारा डीसी तथा एसपी नूंह सहित फिरोजपुर झिरका की एसडीएम को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने संज्ञान लिया और गहनता से जांच की तो उक्त पीडि़त किसान के साथ फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी की शिकायत सही पाई गई। थाना प्रबंधक राजबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है, शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।