पलवल: एक साथ उठी 3 बहनों की अर्थी: डूबने से हुई तीनों की मौत...7 से 10 साल थी सभी की उम्र

punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 07:53 AM (IST)

पलवल : जिले के मुंडकटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सराय गांव निवासी 3 बहनों की सेवली गांव के जंगल में ईंट भट्ठे पर बनी हौदी में डूबने से मौत हो गई। पिता के साथ बकरी चराते समय गर्मी लगने पर तीनों नहाने चली गईं। मिट्टी की हौदी में नहाते सयम तीनों बच्चियों की उसमें डूबने से मौत हो गई।

थाना प्रभारी तेजपाल अनुसार सराय गांव निवासी जमशेद ने पुलिस को बताया कि वह बकरियां चराते हैं। 6 अगस्त को वह अपनी बेटी अल्फिया (10) और अपने भाई शाहिद की बेटी अनसिपा (10) व सोफिया (7) के साथ सेवली गांव के जंगल में बकरी चराने गए थे। जमशेद अनुसार जब वह सुभाष के ईंट भट्ठे के पास बकरी चरा रहे थे तभी तीनों बच्चियां खेत के पास बनी मिट्टी की हौदी में नहाने के लिए चली गईं।

नहाते समय पैर फिसलने के कारण तीनों हौदी के गहरे पानी में गिर गईं और डूब गईं। परिजन बच्चियों को तुरंत सरकारी अस्पताल पलवल ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मुंडकटी थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और तीनों बच्चियों के शव मोर्चरी में रखवाए। पुलिस ने पिता के बयान पर इत्तेफाकिया कार्रवाई की।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static