पैसों के लालच में तीन युवकों ने रची लूट की झूठी साजिश, जांच हुई तो हुआ पूरे मामले का खुलासा

punjabkesari.in Sunday, Jan 17, 2021 - 05:48 PM (IST)

झज्जर (प्रवीण कुमार): पैसों के लालच में लूट की झूठी सूचना पुलिए को दिया जाना तीन युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पूरे मामले का खुलासा खुद-बखुद होता चला गया। पुलिस के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम पर सेहलंगा के रहने वाले तीन युवकों ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनकी गाड़ी को टक्कर मारकर एक पिकअप गाड़ी के चालक व उसके साथियों ने उनसे पौने दो लाख रूपए लूट लिए। कंट्रोल रूम पर मिली सूचना के बाद झज्जर सदर पुलिस हरकत में आई। 

इस बारे डीएसपी राहुलदेव शर्मा व सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की। जांच के दौरान शिकायतकर्ता पुलिस पूछताछ में कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे पाए। जिसके बाद पुलिस ने जब उनसे सख्ती से पूछताछ की तो मामले का पट्टाक्षेप हो गया। शिकायतकर्ता ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उन्होंने ही पिकअप गाड़ी चालक के साथ मारपीट कर उनसे गाड़ी के कागजात व कुछ रुपये छीन लिए और पुलिस कंट्रोल रूम पर झूठी शिकायत दे डाली कि उनसे पौने दो लाख रूपए की लूट की गई है। पुलिस ने इनके खिलाफ झूठी सूचना दिए जाने का मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान संदीप, कर्ण सिंह व कृष्ण के रूप में हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static