सर्दी के चलते बदला स्कूलों का समय, अब इस समय पर खुलेंगे स्कूल

punjabkesari.in Saturday, Dec 01, 2018 - 10:45 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा में सर्दी ने अपना कहर दिखाना शुरु कर दिया है, जिसके चलते प्रदेश के स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया गया है। अब हरियाणा में स्कूलों का समय सुबह साढे 9 बजे से लेकर शाम साढे तीन बजे तक होगा। जो फरवरी के आखिरी दिन तक रहेगा। उसके बाद स्कूल के समय में फिर से बदलाव किया जाएगा।

हर साल की तरह इस बार भी यह बदलाव किया गया है। मौसम में आए बदलाव और सर्दियों के मौसम में स्कूलों के समय में बदलाव किया जाता है। स्कूल की दैनिक डायरी के हिसाब से स्कूलों के समय में बदलाव किया जाता है। स्कूलों में एक दिसंबर से समय में बदलाव किया जाता है और स्कूल का खुलने के सुबह समय साढे नौ और शाम को बंद होने का समय साढे तीन कर दिया जाता है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static