आज राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा डी.एस.पी. सुरेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार

punjabkesari.in Thursday, Jul 21, 2022 - 09:16 AM (IST)

नूंह/तावडू: नूहं में खनन माफिया के हाथों जान गंवाने वाले गांव सारंगपुर निवासी डी.एस.पी. सुरेंद्र सिंह का वीरवार को गांव में उनकी जमीन में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।  सेवानिवृत्त प्राचार्य मक्खन सिंह ने बताया कि उसके भाई सुरेंद्र सिंह का बेटा सिद्धार्थ मंगलवार को कनाडा से रवाना हो चुका है। वीरवार सुबह करीब 10 बजे गांव सारंगपुर से भाणा रोड स्थित ढाणी के पास उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सुरेंद्र सिंह के निधन के बाद बुधवार को दूसरे दिन में गांव में शोक छाया रहा। गांव में किसी भी ग्रामीण को यह यकीन ही नहीं हो रहा कि गांव का होनहार बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा। 

डी.एस.पी. तावडू की हत्या में शामिल आरोपी डंपर चालक शब्बीर उर्फ मित्तर पुत्र ईशाक निवासी पचगांव को नूंह पुलिस ने गांव गनघोरा थाना पहाड़ी राजस्थान से गिरफ्तार करने में बुधवार को सफलता हासिल की है। जबकि डंपर के कंडक्टर ईक्कर को मंगलवार को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार नए मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मुख्य आरोपी डंपर चालक शब्बीर उर्फ मित्तर को राजस्थान के भरतपुर सो गिरफ्तार कर लिया गया है। खबर लिखे जाने के समय मेवात लेकर उसे राजस्थान से मेवात ला रही थी। मेवात आने के बाद आरोपी से पूछताछ की जाएगी, जिसके बाद ही डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या में कौन-कौन लोग शामिल हैं और क्यों हत्या की गई तथा खनन माफिया ने आखिर यह कदम क्यों उठाया इन सब बातों से पर्दा उठ सकेगा।

तावडू पूर्ण रूप से रहा बंद
डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने तावडू में चार्ज संभालने के बाद क्षेत्र में इतना अधिक सामाजिक सक्रियता में थे कि सर्व समाज ने एकजुट होकर इस हत्या का जमकर विरोध किया। लोगों के विरोध को लेकर ही तावडू पूर्ण रूप से बंद रहा। इसमें यहां की सभी बाजारे, व स्कूल पूर्ण रूप से बंद रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static