करनाल लाठीचार्ज: कल किसानों की होगी महापंचायत, चढूनी ने वीडियो जारी कर की ये अपील

punjabkesari.in Monday, Sep 06, 2021 - 12:48 PM (IST)

करनाल (विकास मैहला): करनाल लाठीचार्ज को लेकर कल अनाज मंडी में किसानों की महापंचायत होगी। जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने एक वीडियो जारी कर किसानों से अपील की। उन्होंने वीडियो में कहा कि सभी किसान साथियों से निवेदन है कि कल सुबह 10 बजे करनाल नई अनाज मंडी में इकट्ठे हों। चढूनी ने कहा कि इस महापंचायत में आगे की रणनीति बनाई जाएगी। 

बता दें कि लाठीचार्ज के विरोध में किसानों की मांगों को पूरा करने का आज अंतिम दिन है। कल किसान महापंचायत करके लघु सचिवालय का घेराव करेंगे। जहां किसानों ने इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली हैं। वहीं प्रशासन भी इसके लिए सतर्क हो गया है। प्रशासन की तरफ से चंडीगढ़ व दिल्ली से आने वाले वाहनों का रास्ता डायवर्ट किया गया है। इसके साथ धारा-144 लगा दी गई है। 

धारा-144 के तहत 5 या उससे अधिक एक जगह पर एकत्रित नहीं हो सकते। यदि किसी व्यक्ति के पास कुल्हाड़ी, लाठी, कस्सी, गंडासी पाई गई तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन को आशंका है कि शरारती तत्वों की तरफ से गड़बड़ी फैलाई जा सकती है, इसलिए जिलाधीश ने आदेश जारी करते हुए जिले में धारा-144 लागू कर दी है। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static