दिल्ली-मुंबई-बड़ोदरा एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराई टूरिस्ट बस, बाल-बाल बचे यात्री

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2023 - 05:45 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहानिया) : फिरोजपुर झिरका के महू गांव के पास सुबह करीब 8 बजे दिल्ली-मुंबई बड़ोदरा एक्सप्रेस वे पर एक टूरिस्ट वोल्वो बस ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिसकी वजह से वह मेगा एक्सप्रेसवे पर बने डिवाइडर से टकरा गई। गनीमत रही कि बस में बैठे लोगों को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई। यदि टूरिस्ट बस डिवाइडर को तोड़कर नीचे गिरती तो जरूर कोई बड़ा हादसा हो जाता।

दुर्घटना के होते ही ग्रामीणों के द्वारा सूचना पुलिस को दी जाती है। जिसके बाद घायल लोगों को सामान्य अस्पताल माड़ीखेड़ा में लाया जाता है व उनका इलाज किया जाता है। वहीं इस एक्सीडेंट में 2 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें सामान्य अस्पताल से नूंह के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया जाता है।

PunjabKesari

टूरिस्ट बस में सवार लोगों का कहना है कि उन्हें पता ही नहीं चला कि कब यह हादसा हो गया। वह सभी लोग पालमपुर से दिल्ली के लिए जा रहे थे, तभी एक्सीडेंट हो जाता है। किसी को कुछ नहीं पता क्या होता है। सभी लोगों को बस से सुरक्षित निकाला गया और जो लोग घायल थे उन्हें इलाज के लिए सामान्य अस्पताल में लाया गया है।

सामान्य अस्पताल माड़ीखेड़ा के डॉक्टर हितश का कहना है कि सभी एक्सीडेंट के मरीज अस्पताल में आए हैं। सभी का इलाज किया जा रहा है। दो लोगों को गंभीर चोटें थीं जिन्हें यहां से रेफर कर दिया गया है। बाकी सभी लोगों का इलाज चल रहा है।

PunjabKesari

फिरोजपुर झिरका डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि यह एक्सीडेंट सुबह 8 बजे के करीब हुआ है। महू गांव के समीप जैसे ही पुलिस को इस एक्सीडेंट की सूचना मिलती है तो पुलिस सभी घायलों को सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में लेकर आती है तथा जो अधिक गंभीर रूप से घायल थे उन्हें मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। ड्राइवर की लापरवाही की वजह से यह एक्सीडेंट हुआ है। इस टूरिस्ट बस में 30 के करीब लोग सवार थे, जिनमें से 18 लोगों को चोटें आई हैं तथा 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्यवाही जारी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static